HOMETrending Newsजरा हट के

Happy Rose Day 2023 वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत आज 7 फरवरी को रोज डे

Happy Rose Day 2023 वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत आज 7 फरवरी को रोज डे

Happy Rose Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो गई है। पहले दिन यानी 7 फरवरी को रोज डे मनाया जा रहा है। बाजारों में गुलाब के रंग बिरंगे फूल संज गए हैं। किसी को पसंद करने वाले, प्यार करने वाले आशिक, दोस्त गुलाब को फूल देकर अपने दिल की बात बयां करने की तैयारी में हैं।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह।

हैप्पी रोज डे 2023

एक गुलाब का फूल आसानी से प्यार का पैगाम दे सकता है। गुलाब के फूल के रंग दिल की भावनाओं को जाहिर तक सकते हैं। हर गुलाब के फूल के रंग के अलग भावनात्मक मायने होते हैं। रिश्ते की शुरुआत से लेकर उसे गहरा करने और जीवन भर का साथ पाने की इच्छा जाहिर करने के लिए अलग अलग रंग के गुलाब के फूल दिए जा सकते हैं।

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।

 हैप्पी रोज डे 2023

रोज डे के मौके पर अगर आप अपने किसी प्रिय को गुलाब देना चाहते हैं, लेकिन वह आपसे दूर हैं तो रोज डे के आकर्षक शुभकामना संदेश भेजकर रोज डे की परंपरा भी निभाई जा सकती है और दिल छू लेने वाली पंक्तियों से दिल की बात भी बताई जा सकती है।

गुलाब  खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

हैप्पी रोज डे 2023

Show More

Related Articles

Back to top button