HOMEराष्ट्रीयव्यापार

Gold Price On 30 April सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत बढ़ी

Gold Price On April 30: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी

Gold Price On April 30: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि शुक्रवार को सोने की कीमतें कम हो गई। वहीं चांदी में बढ़त का दौर जारी है। एक्सपर्ट का मानना है कि सोने के भाव कम होने का कारण कमजोर मांग है। इसके अलावा कारोबारी भी अपने सौदों की कटान कर रहे हैं। सुबह दस बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 61 रुपये की गिरावट के साथ 46665.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 28.00 रुपये की तेजी के साथ 67502 रुपये प्रति किलो पर थी।

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 46,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोना 46,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी का भाव 1,776 रुपये की तेजी के साथ 68,785 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पहले चांदी की कीमत 67,009 रुपये थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,777 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का भाव 26.29 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ है।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

चांदी की कीमत 499 रुपये की तेजी के साथ 69,542 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 69,542 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,193 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.39 डालर प्रति औंस हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button