HOMEज्ञान

FD Interest Rate इस फाइनेंस कंपनी ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

FD Interest Rate इस फाइनेंस कंपनी ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर (FD Interest Rate) बढ़ा दी है. स्पेशल ब्याज दर के साथ ग्राहकों को अब एफडी पर 7.35 परसेंट तक रिटर्न मिलेगा. बजाज फाइनेंस ने सभी तरह के निवेशकों और हर अवधि की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें 25 अप्रैल से लागू हो गई हैं. 25 अप्रैल को खोली गई एफडी या उसके बाद की एफडी पर नई दर (FD Rates) से ब्याज मिलेगा. हाल के महीनों में एफडी के रेट में बड़ी बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. महंगाई दर ने एफडी के रिटर्न का फायदा और बिगाड़ दिया है. हालांकि कुछ बैंकों ने एफडी रेट बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन महंगाई को देखते हुए यह बढ़ोतरी काफी नहीं है.

बजाज फाइनेंस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.35 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंकों की तुलना में यह रेट अधिक है. 60 साल से कम उम्र के ग्राहक 24-35 महीने की एफडी पर 6.40 फीसदी ब्याज पाएंगे, जबकि 36-60 महीने की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.90 परसेंट ब्याज मिलेगा. 25,000 रुपये से 5 करोड़ तक की जमा राशि पर 12-23 महीने की अवधि में मंथली 5.60 परसेंट ब्याज मिल रहा है. 24-35 महीने की अवधि के लिए मंथली ब्याज दर 6.22 परसेंट निर्धारित है. 12-23 महीने की एफडी पर सालाना 5.75 परसेंट और 24-35 महीने की अवधि के लिए 6.40 परसेंट ब्याज मिल रहा है.

कितना मिल रहा ब्याज

संचयी एफडी की बात करें तो स्पेशल एफडी रेट के तहत 15 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 6 परसेंट, 18 महीने की एफडी पर 6.1 परसेंट, 22 महीने की एफडी पर 6.25 परसेंट, 30 महीने की एफडी पर 6.5 परसेंट, 33 महीने के लिए 6.65 परसेंट और 44 महीने की एफडी पर 7.1 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. गैर संचयी एफडी के लिए स्पेशल एफडी रेट के तहत 15 महीने की जमा राशि पर हर महीने 5.84 परसेंट और सालाना 6 परसेंट, 18 महीने की जमा राशि पर मंथली 5.94 परसेंट और सालाना 6.1 परसेंट, 22 महीने की एफडी पर मंथली 6.08 परसेंट और सालाना 6.25 परसेंट, 30 महीने की एफडी पर मंथली 6.31 परसेंट और सालाना 6.5 परसेंट, 33 महीने की एफडी पर मंथली 6.46 परसेंट और सालाना 6.65 परसेंट, 44 महीने की एफडी पर मंथली 6.88 परसेंट और सालाना 7.1 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को इन सभी ब्याज दरों के अतिरिक्त 0.25 परसेंट का अधिक रिटर्न दिया जा रहा है. इस हिसाब से यह अधिकतम 7.35 परसेंट तक जाता है.

बैंकों ने भी बढ़ाए एफडी रेट

अभी हाल की समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को स्थिर रखा जिसके बाद कई बैंकों ने एफडी की दरें बढ़ाने का फैसला किया. स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का निर्णय लिया. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ से कम की राशि के लिए विभिन्न अवधि की FD दरों में वृद्धि की. कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 12 अप्रैल, 2022 से प्रभावी हैं. ताजा बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 2.50% से 5.60% तक की ब्याज दर दे रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button