HOMEMADHYAPRADESH

E-Bikes in Bhopal राजधानी में घूमना है अकेले, लीजिये किराए पर ई-बाइक, CM ने भी चलाई बाइक

E-Bikes in Bhopal राजधानी में घूमना है अकेले, लीजिये किराए पर ई-बाइक, CM ने भी चलाई बाइक

E-Bikes in Bhopal: स्‍मार्ट सिटी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह स्मार्ट सिटी पार्क में 75 इलेक्ट्रिक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। यह ई-बाइक रैली डिपो चौराहा, पी एण्ड टी चौराहा, संजय काम्पलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर संपन्‍न हुई।

इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह फुल चार्ज बैट्री में 35 किलोमीटर तक दौड़ेगी। यह सिंगल सिटिंग केपेसिटी की होगी। यानी इसमें सिर्फ एक व्‍यक्‍ति ही बैठ सकेगा। इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधि न्यूनतम 100 रुपये जमा करनी होगी। एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्‍कैन कर इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लिया जा सकता है। प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का किराया 20 रुपये होगा। इसके बाद प्रति मिनट एक रुपए की दर से चार्ज लगाया जाएगा।

इस अवसर पर कलेक्‍टर अविनाश लवानिया और स्‍मार्ट सिटी कंपनी के आला अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने खुद भी ई-बाइक की सवारी की। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों से अपील की कि ई-बाइक्‍स इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिये। हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

शहर में इन ई-बाइक्‍स के लिए छह डाकिंग स्टेशन बनाए गए है। ये स्‍टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं। आवश्यकता व नागरिकों की मांग के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक व डाकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button