HOMEज्ञान

Special FD for Senior Citizens वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक देगा 7.50% मासिक ब्याज

Special FD for Senior Citizens वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक देगा 7.50% मासिक ब्याज

Special FD for Senior Citizens: हर साल 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे (World Senior Citizen Day 2022) के रूप में मनाया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेलिब्रेट ( International Senior Citizens Day 2022) किए जाने वाले इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने एक खास एफडी लॉन्च (RBL Bank Senior Citizen FD Scheme) की है।

7 to 14 days-3.25%
15 to 45 days-3.75%
46 to 90 days-4.00%
91 to 180 days-4.50%
181 to 240 days-5.00%
241 to 364 days – 5.25%
12 months to 15 months -6.50%
15 months-7.00%
15 months to 24 months -6.50%
24 months to 36 months – 6.75%
36 months to 60 months -6.55%
60 to 120 months – 5.75%
120 to 240 months

सीनियर सिटीजन को यह बैंक भी दे रहे स्पेशल ऑफर

इस खास एफडी (Special FD for Senior Citizens) के तहत सीनियर सिटीजन को 15 महीने की FD पर 7.50% ब्याज मिलेगा। किंतु, यह एफडी 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट की होनी आवश्यक है। इसके साथ ही बैंक (RBL Bank Senior Citizen FD Scheme) सुपर सिटीजन को 0.25% अधिक ब्याज दर भी दे रहा है। यानी इस स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD for Senior Citizens) में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% का ब्याज दर मिलेगा।

आपको बता दें कि आरबीएल बैंक (RBL Bank Senior Citizen FD Scheme) के अलावा अन्य बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स के लिए स्पेशल एफडी (Special FD for Senior Citizens) स्कीम लॉन्च की है। HDFC Bank सीनियर सिटीजन को 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अब ब्याज दर 1 दिन की FD ले लेकर 10 साल की FD के लिए एप्लीकेबल है.

Note: इस स्कीम (RBL Bank Senior Citizen FD Scheme) का फायदा नॉन रेजिडेंट सीनियर सिटीजन या सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) के लिए नहीं हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button