जिले के निलंबित पटवारीयों की बहाली को लेकर बड़वारा में प्रदर्शन
पटवारीयों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण- संयुक्त मोर्चा

कटनी। गत दिवस बड़वारा राजस्व के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखाखेराऔर रोहनिया के पटवारी को बगैर किसी ठोस कारण के एक तरफा कार्यवाही करते हुए एस.डी.एम.कटनी द्वारा निलंबित कर देने से आहत पटवारी संघ और अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ ने आपत्ति दर्ज कराते हुए, उनके बहाली हेतु आवाज बुलंद किये हैं.जिलाध्यक्ष अनुज दाहिया और प्रांतीय प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत के नेतृत्व में बड़वारा तहसीलदार को जिला कलेक्टर कटनी को संबोधित ज्ञापन में पटवारी और संयुक्त मोर्चा संघ ने आरोप लगाया कि, बिना किसी कसूर के काम धीमा करने का उनपर मनगड़न्त आरोप लगा कर किसी कर्मचारी को निलंबित करना कर्मचारी के साथ बे इंसाफी है।
संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में दर्शाया गया है, कि इन दिनों राजस्व महकमा में, चल रहे भूमि के ई.के.वाय.सी. और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य, जिले में 65%से ज्यादा हो जा चुका है,जो कि पटवारी ओं की मुस्तेदी और उनकी कर्मठता का प्रतीक है.जिला शासन द्वारा100%कार्य की उम्मीद करना, फील्ड पर सेवा दे रहे कर्मचारीयों के साथ बेमानी है, सत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली कठिना इयों का जिक्र करते हुए,संघ द्वारा स्पष्ट किया गया कि फार्मर रजिस्ट्री के साफ्टवेयर में अनेकों अनेक कमीयों के अलावा आदिवासी गरीब खेतीहर किसानों के पास मोबाईल फोन का अभाव , अधिकांश किसानों के आधार नंबर उनके मोबाइल से लिंक न होना ,किसानों को बार बार सूचना देने के बाद भी शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्य को कराने में उनके द्वारा विशेष रूचि न दिखाना, एक ही किसान के पास अनेक गाँवो में भूमि होने के चलते फार्मर रजिस्ट्री बनाने के बाद अन्य ग्राम के भूमि से फार्मर रजिस्ट्री का न बन पाने के कारण ग्राम सूची में कार्य लंबित होना बताना, खातों का परिमार्जन होने के बाद ही फार्मर रजिस्ट्री बन सकती है, अतः जैसे ही पटवारी परिमार्जन करते हैं, वैसे ही ई. के.वाय. सी. तुरंत हट जाती है. जिससे ई. के.वाय.सी. का टॉरगेट स्वतः बढ़ जाता है. इसके अलावा पटवारियों को ग्राम सहायक, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और ऑनलाइन कम्प्यूटर सेंटर के कर्मचारियों का आपेक्षित सहयोग न मिलना भी लक्ष्य प्राप्ति में बाधक साबित हो रहा है. इन्हीं तमाम परेशानियों को अवगत कराते हुए,पटवारी संघ और अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चासंघ के प्रवक्ता ने निलंबित पटवारीयों को तत्काल बहाल करने की मांग जिला कलेक्टर से बड़ी विनम्रता पूर्वक दुहराये हैं,उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट रूप से अवगत कराये हैं, कि एक तरफा की गयी कार्यवाही के चलते,निलंबित किये गये पटवारी यदि तत्काल बहाल नहीं किये जाते,तोअगले दिन से जिले का पटवारी अपना काम काज बंद करके प्रशासन की दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय को कोसने हेतु मज़बूर होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अनुज दाहिया, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत, पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष निषाद बेगम,विवेक उरमालिया, गुलाम नियाज, अनुज जायसवाल, राकेश गुप्ता, देवेंद्र कुमार भगत,श्रीमती आकांक्षा त्रिपाठी, शिल्पा श्रीवास्तव, मोनिका निषाद भूपेंद्र पटेल, सत्येन्द्र सिंह, अहमद रजा, दीपक यादव, अश्वनी, दीपक मिश्रा की उपस्थिति रही।