HOMEराष्ट्रीय

Delhi Temperature राजधानी दिल्ली में पारा 49 डिग्री तक पहुंचा, इस साल का उच्चतम

Delhi Temperature राजधानी दिल्ली में पारा 49 डिग्री तक पहुंचा, इस साल का उच्चतम

Delhi Temperature दिल्ली में गर्मी के कहर (Delhi Heat Wave) ने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रविवार को दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया। गर्म और शुष्क पछुआ हवा से प्रभावित दिल्ली में लू का प्रकोप चरम पर पहुंच गया। गर्मी के सितम ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। दिल्ली में आज कई इलाकों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। नजफगढ़ में यह 49.1 डिग्री, मुंगेशपुर में 49.2 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री और रोहतक में 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पालम में 46.4, लोधी रोड में 45.8, आया नगर में 46.8, गुरुग्राम में 48.1, जफरपुर में 47.5, नोएडा में 47.1, पीतमपुरा में 47.3, एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री तापमान रहा।

दक्षिण भारत के राज्यों में प्री-मॉनसून की बारिश शुरु हो गई है। दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने से कई दिन पहले ही केरल में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को राज्य के पांच जिलों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD ने एर्णाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, मलाप्पुरम और कोझिकोड में रविवार को भारी बारिश होने के मद्देनजर ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है। सोमवार के लिए एर्णाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक कासरगोड को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button