Corona newsHOME

Coronavirus New Variant XBB से कई देशों में नई लहर आ सकती है, चेतावनी

Coronavirus New Variant XBB से कई देशों में नई लहर आ सकती है, चेतावनी

Coronavirus New Variant: कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट्स चिंता बढ़ा रहे हैं। अब ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB का पता चला है। इससे नई लहर का खतरा बढ़ गया है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने चेताया है। कहा कि XBB से कई देशों में नई लहर आ सकती है। बता दें XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से बना है। इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहते है। यूके, अमेरिका और सिंगापुर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

इन देशों में मिले केस

एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी का कारण XBB हो सकता है। सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और भारत में इसका दाखिला हो चुका है। सिंगापुर में संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के 18 मरीज मिल चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button