Corona newsHOME

Coronavirus Cases in India: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 1 दिन में 1.32 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 2,713 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों लोगों को संक्रमित किया वहीं हजारों लोगों की मौत का कारण बना. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने लगी है

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने लाखों लोगों को संक्रमित किया वहीं हजारों लोगों की मौत का कारण बना. लेकिन अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने लगी है, वहीं प्रतिदिन आ रहे मौत के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिला है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,32,364 लोग संक्रमित हुए हैं

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 2,713 लोगों की मौत हो गई व 2,07,071 लोगों को इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. बता दें कि देश में अबतक कुल 2,85,74,350 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं 3,40,702 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. वर्तमान में देश में कुल 16,35,993 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. साथ ही कुल 22,41,09,448 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

बता दें कि देश में अब धीरे धीरे राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है. हालांकि कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील दी गई है. वहीं कुछ राज्यों में अब भी सख्ती जारी है. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में अब भी किसी प्रकार की लॉकडाउन से राहत नहीं दी गई है लेकिन उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां कोरोना के एक्टिव मामलें 600 से कम हो गए हैं वहा पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button