Corona newsHOME

CORONA: नहीं सुधर रहे कोरोना संक्रमण के हालात, 24 घंटों में फिर आए 43 हजार नए पॉजिटिव

CORONA: नहीं सुधर रहे कोरोना संक्रमण के हालात, 24 घंटों में फिर आए 43 हजार नए पॉजिटिव

Corona in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 308 और मौतें हुई हैं जिनमें केरल में सबसे अधिक 142 मौतें शामिल हैं।

सक्रिय मामलों में लगातार पांचवें दिन भी बढ़ोतरी हुई है। 4,367 की वृद्धि के साथ सक्रिय मामले 4,10,048 पर पहुंच गए हैं जो कुल मामलों का 1.24 फीसद है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,93,427 मामले पाए गए हैं जो उससे पहले सात दिनों में मिले 2,70,639 मामलों की तुलना में आठ फीसद ज्यादा है।

जबकि, पिछले सात दिनों में महामारी से 2,707 लोगों की मौत हुई हो जो उससे पहले के सात दिनों में हुई 3,461 मौतों की तुलना में 22 फीसद कम है। इस दौरान अगर वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो मामलों और मौतों में आठ-आठ फीसद की कमी आई है।

केरल के चलते देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। पिछले सात दिनों में कोरोना महामारी के चलते होने वाली मौतों में जहां 22 फीसद की कमी दर्ज की गई है वहीं संक्रमण के मामले आठ फीसद बढ़े हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह केरल में संक्रमण की गंभीर स्थिति है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 42,766 नए मामले मिले हैं जिनमें से अकेले केरल से ही 29,682 केस हैं।

24 घंटे में नए मामले 42,766

कुल सक्रिय मामले 4,10,048

24 घंटे में टीकाकरण 71.61 लाख

कुल टीकाकरण 68.46 करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

Show More

Related Articles

Back to top button