Corona newsHealthHOME

Cold or Flu : आपको सर्दी या जुकाम की शिकायत रहती है तो अब घबराइये नहीं

यदि आपको सर्दी या जुकाम की शिकायत रहती है तो अब घबराइये नहीं

Cold or Flu आपको भी सर्दी या जुकाम की शिकायत रहती है तो अब घबराइये नहीं। इसे लेकर एक नई बात का शोध में पता चला है जो कि राहत भरी है। असल में, सर्दी-जुकाम Cold or Flu जैसी परेशानी पैदा करने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, उनमें कोविड-19 से लड़ने की ताकत अधिक हो जाती है।

Cold or Flu

शोधकर्ताओं ने यह दावा नेचर कम्युनिकेशन नामक पत्रिका में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में किया है। कंप्यूटर आधारित माडल के साथ इन विश्लेषणों का मेल करने के बाद शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि किस प्रकार एंटीबाडी हमलावर वायरस को निष्क्रिय करती है।

पता चला कि सार्स सीओवी-2 की गिरफ्त में आने वालों की एंटीबाडी कोरोना वायरस के खिलाफ भी कमजोर थी। सार्स सीओवी-2 से कोविड-19 बीमारी होती है, जबकि अन्य कोरोना वायरस सर्दी-जुकाम जैसी सामान्य समस्याएं पैदा करते हैं। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि जिन लोगों में सामान्य कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाडी का स्तर ऊंचा रहा, उन्हें सार्स सीओवी-2 के संपर्क में आने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम था।

Show More

Related Articles

Back to top button