HOMEजबलपुर

जबलपुर में फ़िल्मी स्टाइल से बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

जबलपुर। जबलपुर में फ़िल्मी स्टाइल से बाइक सवार बदमाशों ने फायर किया। 

जबलपुर। जबलपुर में फ़िल्मी स्टाइल से बाइक सवार बदमाशों ने फायर किया फिर भाग निकले।

कोतवाली के गोपाल सदन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों (Masked Miscreants) ने एक युवक पर फायर (Fire) कर दिया। लूट के उद्देश्य से खड़े बदमाशों ने बाइक सवार को आता देख पहले तो दो हवाई फायर किए इसके बाद एक गोली युवक पर चला दी। गनीमत ये रही कि गोली बाइक सवार युवक के बैग में पास मौजूद किताब को छूते हुए निकल गई और वो बच गया।

जानकारी के अनुसार चंडालभाटा में अखिल खंडेलवाल की तेल-शक्कर का गोदाम है। अखिल खंडेलवाल ने गोदाम के कर्मचारी अमित राजपूत के हाथों में एक बैग देकर घर भेजा, बैग में 2 लाख 20 हजार रूपए थे। गोदाम का कर्मचारी जैसे ही आदित्य कॉन्वेट स्कूल गोपाल सदन के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। बचने के लिए उसने बैग को आगे कर दिया और  गोली किताब को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। अमित के मुताबिक उसके बैग में मां लक्ष्मी जी की किताब थी जिसने उसके प्राण बचा लिए।

पीड़ित अमित राजपूत  ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल खंडेलवाल का घर गोपाल सदन के पास है और वह रोज की तरह पैसे लेकर घर जा रहा था इसके बाद वह पैसे बैंक में जमा करता। घर के पास पैशन बाइक पर बैठे तीन बदमाशों ने उसे देखते ही फायर कर दिया जिससे वह डर गया और पास में रखे बैग को ही बचाव के लिए सामने ले आया।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, कोतवाली टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को अवगत कराते हुए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपियों को ढूढने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है।

Show More

Related Articles

Back to top button