राष्ट्रीय

Call Center MMS Trap: होटल में स्पाई कैमरे से अश्‍लील वीडियो बनाकर लडकों से होती थी उगाही

Call Center MMS Trap: होटल में स्पाई कैमरे से अश्‍लील वीडियो बनाकर लडकों से होती थी उगाही

Call Center MMS Trap: एमएमएस और ब्‍लैकमेल के मामले दिन पर दिन बढते जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है जिसकी पुलिस को तलाश थी। इंजीनीयरर्स के ग्रुप  मिलकर होटल में रूकने के बहाने कमरों में स्‍पाई कैमरा लगा देते थे, जिससे वहां रूकने वाले प्रेमी जोडो का एमएमएस वीडियो बनकर उन्‍हे ब्‍लैमेल करते थे  कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों गढ़ी चौखंडी निवासी विष्णु सिंह और खोड़ा निवासी अब्दुल बहाव को गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच में इन आरोपियों को सिम और उगाही के लिए किराए पर खाते उपलब्ध करने वाले छिजारसी निवासी पंकज कुमार और फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गाजियाबाद निवासी अनुराग सिंह को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि एक युवती ने उसके और प्रेमी का अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। उससे डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जांच के बाद कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले विष्णु सिंह और अब्दुल बहाव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी ओयो होटल में जाकर एक रात के लिए कमरा बुक करते थे। उसी दौरान आरोपी वहां हिडन कैमरा लगा देते थे। करीब 20 से 25 दिन बाद फिर से उसी कमरे में दोनों आरोपी रुकते थे और हिडन कैमरे को निकाल लेते थे।

कैमरे में उस अवधि में होटल के कमरे में जो रुके सभी लोगों का वीडियो रिकॉर्ड हो जाता था। वह बाद में उनसे संपर्क कर रंगदारी मांगते थे। कोतवाली फेज थ्री क्षेत्र के जिस होटल में इन आरोपियों ने हिडन कैमरा लगाया था। वहां पिछले बीस दिनों में एक ही जोड़ा रुकने आया था। जिनसे आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपये मांगे थे।

 

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों को भी खाते व सिम मुहैया कराता था

पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को किराए पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले छिजारसी निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पंकज से पूछताछ में पता चला कि वह कैमरे में हिडन कैमरे लगवाने वालों के साथ फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों को भी खाते व सिम मुहैया कराता था। सिम और खाते की जांच के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अनुराग सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

होटल में हिडन कैमरे

होटल में हिडन कैमरे लगाने वाले आरोपियों ने अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में युवती ने डरकर 17 हजार रुपये दे दिए थे। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसकी जांच में दो अन्य मामले का खुलासा हुआ। बताया जाता है कि आरोपी युवकों ने कई अन्य होटल में भी इस तरह से हिडन कैमरे लगाए होंगे लेकिन अभी अन्य वीडियो की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फर्जी कॉल सेंटर

कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने सेक्टर-63 में चल रहे जिस फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा है। वह दुबई की एक कंपनी के नाम पर चलया जा रहा था। एडीसीपी ने बताया कि कॉल सेंटर संचालक अनुराग इस तरह की तीन अन्य कॉल सेंटर चला रहा था। इन कॉल सेंटर में दुबई की एक बड़ी कंपनी के नाम से लोगों को फोन किया जाता था और पचास फीसदी छूट के साथ आई फोन दिलाने के नाम पर ठगी किया जाता था। इन कॉल सेंटर को चलाने में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
10 से 15 हजार में किराए पर देते हैं खाते

जालसाजों को ठगी, उगाही व ब्लैकमेल के लिए गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार 10 से 15 हजार में किराए पर खाता उपलब्ध कराता था। दरअसल पंकज भोले भाले लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे खाते खुलवा लेता था और सिम एक्टिवेट कराकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों को किराए पर खाते देता था।

Show More

Related Articles

Back to top button