HealthHOMERecent Newsज्ञान

Bnarasi Achar Recipe in winnter: बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है लाल मिर्च का आचार, बनाने का तरीका

Banarasi Red Chilli Pickle Recipe: ठंड के मौसम में बनाएं जरूर बनाएं इसे

Banarasi Red Chilli Pickle Recipe:बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है लाल मिर्च का आचार, बनाने का तरीका  आपने आजतक बनारसी पान के किस्से तो बहुत सुने होंगे पर क्या आपने कभी बनारसी लाल मिर्च के अचार का स्वाद चखा है? यह तीखा मसालेदार अचार भोजन में साइड डिश के तौर पर सर्व करने के लिए एकदम परफेक्ट है। यह अचार न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाएगा बल्कि आपकी भूख को भी डबल कर देगा। तो देर किस बात की आइए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है बनारसी लाल मिर्च का अचार।

Moong dal kheer Diwali Special: मूंग दाल की खीर खाने के बाद कहेंगे अभी तो पार्टी शुरू हुई है

बनारसी लाल मिर्च का अचार बनाने के लिए सामग्री

-15 बड़ी लाल मिर्च
-2 टेबल स्पून सरसों के दाने
-3 टेबल स्पून सौंफ
-1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
-3 टेबल स्पून आम का पाउडर
-स्वादानुसार नमक
-1 सरसों का तेल
-2 टेबल स्पून मेथी के दाने
-2 टेबल स्पून जीरा
-7-8 काली मिर्च
-1/4 टी स्पून हींग
-2 टेबल स्पून नींबू का रस

बनारसी लाल मिर्च का अचार बनाने की वि​धि-

बनारसी लाल मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले लाल मिर्च को धोकर सूखा लें। इसके बाद लाल मिर्च के डंठल तोड़कर मिर्च के बीज निकाल लीजिए। मिर्च के बीच में चाकू से चीरा लगा लें। सभी साबुत मसालों को सूखा भून कर ठंडा होने के बाद दरदरा पीस लें। नमक, मसाला पाउडर, नींबू का रस और लगभग 4 बड़े चम्मच गरम और ठंडा सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मसाले को मिर्च में भरकर कांच के जार में रख लीजिए। बचा हुआ सरसों का तेल जार में डालें। आपके अचार को पूरी तरह तैयार होने के लिए 5-6 दिनों तक का समय लगेगा। तब तर आप इसे धूप में रखें।

Show More

Related Articles

Back to top button