HOME

Bhopal: सिंधिया को डेडिकेट बाहुबली का ये गाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- “स्वामी देना साथ हमारा”

भोपाल. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर उनके खास विधायक ने बाहुबली का गाना डेडिकेट किया है. सिंधिया ने आज 50 वर्ष पूर्ण कर लिए. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ट्वीट कर सिंधिया को बधाई दी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट में कहा है- ‘जननायक और मेरे प्रेरणास्त्रोत श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!प्रभु महाकाल से यहीं प्रार्थना है कि आपकी मुस्कान और प्रखरता को सदैव ऐसे ही आदित्य की भाँति ज्योतिर्मय बनाये रखे और जनसेवा करने की आपको असीम शक्ति प्रदान करते रहे.’

ट्वीट में वीडियो है, जिसमें राज्यसभा सांसद द्वारा की गई जनसेवा और संकल्पों की बातें बताई गई हैं. इन्हें बॉलीवुड की जबरदस्त हिट मूवी बाहुबली के गाने ‘जय-जयकारा, जय-जयकारा, स्वामी देना साथ हमारा…’ के साथ मिक्स किया गया है

वीडियो

ग्वालियर में 51 मंदिरों में होंगे सुंदरकाण्ड

राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के 50वें जन्मदिन के अवसर पर एक जनवरी को ग्वालियर जिले के 51 मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा. सिंधिया की लंबी आयु की कामना के साथ शहर व ग्रामीण प्रमुख 51 मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने बताया कि 51 मंदिरों में आयोजन के लिए 51 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. सिंधिया के जन्मदिन पर ग्वालियर अंचल को अपना विशेष योगदान देने वाले हर वर्ग व क्षेत्र के 50 गणमान्य नागरिकों को दोपहर 12 बजे मुदगल पायगा माधवगंज में सम्मानित किया जाएगा.

शाम पांच बजे महाराज बाड़े पर सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर 50 किलो मिठाई वितरित की जाएगी, 30 पोंड का केक काटा जाएगा. साथ ही ढोल-नगाड़ों की धुन पर आतिशबाजी होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, अनूप मिश्रा, इमरती देवी आदि मौजूद रहेंगे. इस मौके पर कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button