MADHYAPRADESH

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में छाए रहेंगे बादल,

MP Weather Update। मध्य प्रदेश में बने वेदर सिस्टम के कारण आ रही नमी के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के जिलों में बादल छाए हुए हैं। विशेषकर दोपहर के बाद कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी होने लगती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को भी जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। भोपाल में आंशिक बादल बने रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम ही दर्ज होने की संभावना है। उधर गुरुवार को उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बरसात हो सकती है। रविवार से प्रदेश का मौसम साफ होने के आसार हैं।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण मिल रही नमी की वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को भोपाल में लगभग 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं। मौसम विज्ञानी शुक्‍ला के मुताबिक गुरुवार से प्रदेश में कुछ स्थानों से मौसम धीरे-धीरे साफ होने की संभावना है। हालांकि आंशिक बादल भी बने रह सकते हैं। इससे तापमान बढ़ने की स्थिति में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button