HOMEMADHYAPRADESH

MP में पुरानी पेंशन योजना OPS की बहाली नहीं होगी: वित्तमंत्री

MP में पुरानी पेंशन योजना OPS की बहाली नहीं होगी: वित्तमंत्री

MP में पुरानी पेंशन योजना OPS की बहाली नहीं की जाएगी। वित्त मंत्री  जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में स्पष्ट कहा है कि MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सन् 2005 के बाद नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों को पेंशन देने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है।
पीसी शर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा
विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था और संविदा कर्मियों को लेकर सरकार की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। पंजाब में सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने वाली है।
कांग्रेस पार्टी ने संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने का वादा भी किया है।
Show More

Related Articles

Back to top button