HOMEMADHYAPRADESH

Cancelled trains list रानी कमलापति व Bhopal स्टेशन से गुजरने वाली 20 ट्रेनें 21 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त

cancelled trains list रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 20 ट्रेनें 21 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी

Cancelled trains list रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 20 ट्रेनें 21 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी.10 बदले मार्ग से चलेंगी

भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें गुरुवार से 21 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। 10 ट्रेनें इस अवधि में बदले हुए मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने यह निर्णय न्यू कटनी जंक्शन में रेल पटरियों को जोड़ने के चलते लिया है। रद की जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को एसएमएस से सूचना दी जा रही है। इन्हें 100 प्रतिशत किराया लौटाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स., 15 सितंबर से दो अक्टूबर

– ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स., 16 सितंबर से तीन अक्टूबर तक

– ट्रेन 18234/18233 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स., 16 सितंबर से तीन अक्टूबर

– ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्स., 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक

ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्स., 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक

– ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स., 21 व 28 सितंबर

– ट्रेन 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स., 22 व 29 सितंबर

– ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी एक्स., 22 व 29 सितंबर

– ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ एक्स., 25 सितंबर व दो अक्टूबर

– ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी एक्स., 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक

– ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर एक्स., 21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक

ट्रेन 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्स., 22 से 29 सितंबर तक

– ट्रेन 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्स., 24 सितंबर व एक अक्टूबर तक

– ट्रेन 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्स., 19 से 26 सितंबर तक

– ट्रेन 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्स., 22 से 29 सितंबर

– ट्रेन 18213 दुर्ग-अजमेर एक्स., 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक

– ट्रेन 18214 अजमेर-दुर्ग एक्स., 19 सितंबर से तीन अक्टूबर तक

– ट्रेन 18207 दुर्ग-अजमेर एक्स., 19 व 26 सितंबर

– ट्रेन 18208 अजमेर-दुर्ग एक्स., 20 व 27 सितंबर

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

– 19 व 26 सितंबर को ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्स. बदले मार्ग धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

– 21 व 28 सितंबर को ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी।

28 सितंबर को ट्रेन 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर चलेगी।

– 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

– 16 से 30 सितंबर तक ट्रेन 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्स. बदले मार्ग टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

18 सितंबर से दो अक्टूबर तक ट्रेन 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर चलेगी।

– 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक ट्रेन 20971 उदयपुर-शालीमार एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर चलेगी।

– 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

– 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक ट्रेन 20830 शालीमार-भुज एक्स. परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।

– 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक ट्रेन 20829 भुज-शालीमार एक्स. बदले मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button