HOMEMADHYAPRADESH

MP आने से पहले PM का ट्वीट, लिखा हर साल पूरे देश मे 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री ने आगमन से पहले ट्वीट किया है। मोदी अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए आरंभ किए जा रहे

Janjatiya Gaurav Diwas: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को एक दिन की यात्रा पर भोपाल आयेंगे।प्रधानमंत्री ने आगमन से पहले ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा कि अब  हर साल पूरे देश मे 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा।आज़ादी के इतिहास में हमारे पूर्वोत्तर और देश के आदिवासी सेनानियों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। इस परंपरा को सम्मान देने के लिए, इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए देश लगातार काम कर रहा है: PM @narendramodi

मोदी अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए आरंभ किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री (पीपीपी मॉडल) नवविकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री पूर्वान्ह 12.30 बजे भोपाल आयेंगे। मोदी दोपहर 12.50 पर जम्बूरी मैदान पर अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। मोदी समारोह में स्व-सहायता समूहों और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। वे मध्यप्रदेश के जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों एवं जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी देखेंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के लिए “राशन आपके ग्राम” योजना का शुभारंभ कर संबंधितों को वाहनों की चाबी सौंपेंगे। योजना में ग्राम स्तर पर जनजातीय समुदाय को उचित मूल्य राशन प्रदाय किया जाएगा। राशन आपके द्वार योजना पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम में किया जाएगा।

मोदी दो व्यक्तियों की जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्रदान कर मध्यप्रदेश सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश “सिकल सेल उन्मूलन मिशन” पर लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। मोदी 20 नवनियुक्त पर्टिकुलरली वल्नरेवल ट्रायबल ग्रुप (PVTG) शिक्षकों में से तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि और शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने वाले झाबुआ जिले के जनजातीय बहुल गांव नरसिंहरूंडा पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जायेगी।

प्रधानमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल भूमि-पूजन करेंगे तथा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।वे नव विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नव विकसित रेलवे स्टेशन परिसर का अवलोकन भी करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे।रेल मंत्री वैष्णव रानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने रविवार रात 10:15 बजे पहुंचे। उनके साथ भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी मौजूद थी। रेल मंत्री ने नवनिर्मित नए भवन से सीधे ट्रक के ऊपर बनकर तैयार आधुनिक एयर कानकोर का अवलोकन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button