HOMEKATNI

MLA संजय सत्येन्द्र पाठक का प्रदेश स्तरीय पंचायत चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनना जिले के लिये गौरव का क्षण

MLA संजय सत्येन्द्र पाठक का प्रदेश स्तरीय पंचायत चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनना जिले के लिये गौरव का क्षण

कटनी। भारतीय जनता पार्टी मप्र की पंचायत चुनाव संचालन समिति की भोपाल में बैठक उपरांत सूची 36 सदस्यों की सूची जारी की गई जिसमें कविता पाटीदार को संयोजक बनाया गया है । कटनी जिले से विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को सदस्य बनाये जाने से संपूर्ण कटनी में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल समेत सभी भाजपाजनों ने कहा कि  इससे पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को लाभ मिलना तय है। यह कटनी के लिए गौरव का क्षण है।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संग़ठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद समेत कुछ अन्‍य नेताओं के बीच हुई बैठक के उपरांत सूची जारी की गई है। जिसमे कटनी जिले से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को भी सदस्य बनाया गया है।

सम्पूर्ण महाकौशल सहित कटनी जिले में सक्रिय जुझारू एवम जनता के बीच अपनी अच्छी पकड़ के लिए पहचाने जाने वाले विधायक संजय पाठक को चुनाव संचालन समिति समिति का सदस्य बनाए जाने से त्रिस्तरीय पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को लाभ मिलना तय है।

पंचायत चुनाव संचालन समिति 

चुनाव संचालन समिति में संयोजक सुश्री कविता पाटीदार एवं सदस्यों में श्री रणवीर सिंह रावत, श्री हरिशंकर खटीक, श्री भगवानदास सबनानी, श्री शरदेन्दु तिवारी, श्री संजय पाठक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, श्री कांत देव सिंह, श्री जीतू जिराती, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री कमल पटेल, श्री अरविन्द भदौरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री भारतसिंह कुशवाहा, श्री रामखेलावन पटेल, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री आशीष दुबे, श्रीमती ललिता यादव, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती संपतिया उइके, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री रामपाल सिंह, श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री जालम सिंह पटेल, श्री पारस जैन, श्री यशपालसिंह सिसौदिया, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विजय पाल सिंह, श्री नागर सिंह चौहान, श्री पर्वतलाल अहिरवार, श्री दर्शन सिंह चौधरी, श्री तोरण सिंह दांगी, श्रीमती मालती मोहन पटेल, श्री हमीर पटेल, श्री मिथलेश प्यासी एवं श्री नरेन्द्रसिंह राजपूत शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button