HOMEMADHYAPRADESH

Indian Railway IRCTC ने कटनी जबलपुर के यात्रियों को दी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए LTT- Kanpur Exp की टाइमिंग

Indian Railway IRCTC ने कटनी जबलपुर के यात्रियों को दी एक और स्पेशल ट्रेन, जानिए LTT- Kanpur Exp की टाइमिंग

Indian Railway IRCTC कटनी जबलपुर के रेल यात्रियों के लिए खबर अच्छी है। LTT- Kanpur Exp स्पेशल ट्रेन इस रूट से चलेगी। स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है.

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07.10.2022 से 25.11.2022 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18.10 बजे, सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 03.25 बजे, भुसावल 08.00 बजे और 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.10.2022 से 26.11.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23.00 बजे, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06.15 बजे, कटनी 07.25 बजे, सतना 08.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button