HOMEMobileज्ञान

Airtel vs Jio TRAI Report JIO ने खो दिये 93 लाख से ज्यादा यूजर्स, Airtel का यूजरबेस बढ़ा

JIO ने खो दिये 93 लाख से ज्यादा यूजर्स, एयरटेल का यूजरबेस बढ़ा

Airtel vs Jio | TRAI Report: देश में टेलीकॉम सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या जनवरी 2022 में घटकर 116.9 करोड़ रह गई है. वहीं, दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 117.8 करोड़ था. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या में 93.22 लाख की गिरावट दर्ज की गई है. बताा दें कि यह लगातार दूसरा माह है, जब जियो की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या इस साल जनवरी में मामूली रूप से घटकर 116.94 करोड़ रह गई. नियामक ने बताया कि ऐसा मुख्य रूप से रिलायंस जियो के मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में 93.22 लाख की कमी के चलते हुआ. देश में दिसंबर 2021 में 117.84 करोड़ दूरसंचार ग्राहक थे.

मुंबई, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अधिकांश दूरसंचार सर्किलों में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी. समीक्षाधीन अवधि में भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा के ग्राहकों में 7.14 लाख की बढ़ोतरी हुई और यह एकमात्र बढ़त दर्ज करने वाली कंपनी रही.

Show More

Related Articles

Back to top button