AppsGadgetHOMEMobileTechonologyज्ञानराष्ट्रीयव्यापार

JioPhone Next From Google CEO: सुंदर पिचाई ने किया खुलासा, दीवाली तक होगी JioPhone Next की लॉन्चिंग

JioPhone Next From Google CEO JioPhone Next का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Google सीईओ Sundar Pichai ने मुकेश अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट JioPhone Next स्मार्टफोन की लान्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है

JioPhone Next From Google CEO । किफयती स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्च डेट को लेकर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने अब बड़ा खुलासा कर दिया है। JioPhone Next का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Google सीईओ Sundar Pichai ने मुकेश अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट JioPhone Next स्मार्टफोन की लान्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है। सुंदर पिचाई ने कहा है कि भारत में दीपावली तक लॉन्च कर दिया जाएगा। पिचाई ने कहा कि JioPhone Next लोकलाइज्ड क्षमताओं से लैस होगा।

JioPhone Next From Google CEO JioPhone Next इसलिए होगा बेहतर स्मार्टफोन

Alphabet कंपनी ने सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google ने Reliance के साथ मिलकर Made in India अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का काम किया है। पिचाई ने बताया कि कोरोना काल में भारत में फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने वाले ग्राहकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसलिए फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट होने वाले ग्राहकों के लिए JioPhone Next एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

JioPhone Next मील का पत्थर

पिचाई ने कहा कि पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए JioPhone Next स्मार्टफोन संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा। यही कारण है कि JioPhone Next की लॉन्चिंग मील का पत्थर साबित होने जा रही है। यह भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का गवाह बनेगा। उन्होंने कहा कि देश में अगले 3 से 4 साल तक JioPhone Next असर डालेगा। JioPhone Next के लिए भारत ही नहीं बल्कि एशिया पैसेफिक एक बड़ा मार्केट होगा।

ये होगी JioPhone Next की कीमत

JioPhone Next की कीमत 5000 रुपए से कम रखी गई है। JioPhone को 3499 रुपए तक लॉन्च किया जा सकता है।

JioPhone Next के खास फीचर्स

– JioPhone Next स्मार्टफोन ड्यूल सिम के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा

– इस स्मार्टफोन में Snapdragon 215 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें Google मेड Pragat OS का इस्तेमाल किया गया है।

– JioPhone Next में 4 Cortex-A53 cores और एक इंटीग्रेटेड Adreno 306 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। JioPhone Next स्मार्टफोन में एक HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा।

– JioPhone Next 320 DPI (dots per inch) स्क्रीन डेन्सिटी को सपोर्ट करेगा। फोन में एक 5.5 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसका ऑस्पेक्ट रेशयो 18:9 होगा।

– JioPhone Next स्मार्टफोन में 2500mAh बैटरी होगी। फोटोग्रॉफी के लिए JioPhone Next में एक 8MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button