HOMEविदेश

Economic crisis 400 ग्राम दूध 790 रुपये का, श्रीलंका में आर्थिक तंगहाली के चलते मचा कोहराम!

400 ग्राम दूध 790 रुपये का, श्रीलंका में आर्थिक तंगहाली के चलते मचा कोहराम!

श्रीलंका में भारी आर्थिक तंगहाली (Economic crisis in Sri Lanka) के कारण कोहराम मचा हुआ है. देश में खाने-पीने की कीमतों में भारी उछाल आ गया है, जिसके कारण लोगों को घंटों में लाइन में लगकर भोजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. आर्थिक तंगहाली और भोजन का संकट इस कदर बढ़ गया है कि अब इसका असर भारत पर भी पड़ने लगा है. श्रीलंका के कई तमिल अब भारत की ओर रुख करने लगे हैं. मंगलवार को करीब 16 श्रीलंकाई भारत में दाखिल हुए हैं. ये लोग शरणार्थी के रूप में भारत आ रहे हैं. अनुमान है कि भारी संख्या में श्रीलंकाई शरणार्थी भारत में शरण लेने वाले हैं.

मंगलवार को श्रीलंकाई शरणार्थियों का दो दल भारतीय तट पर पहुंचा. इनमें से छह लोगों के एक दल को तो रामेश्वरम के तट से भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया. ये एक टापू अरिचल मुनाई से दूर फोर्थ आइलैंड पर फंस गए थे. ये सभी लोग श्रीलंका के उत्तर जाफना या मन्नार क्षेत्र से आ रहे हैं. मंगलवार को आने वाले एक दल में तीन बच्चे भी शामिल थे. ये लोग रामेश्वर के तट के पास एक टापू पर फंस गए थे. इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने इस वहां से निकाल कर बाहर लाया. 10 व्यक्तियों का दूसरा दल देर रात भारतीय तट पर पहुंचा.

Show More

Related Articles

Back to top button