HOME

Afghanistan: ‘मां-बहनें नहीं पढ़ सकतीं तो मुझे नहीं चाहिए ये उपाधियां’, प्रोफेसर ने लाइव शो में फाड़ी डिग्री

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं की कॉलेजों में पढ़ाई पर रोक लगाने से शिक्षक समुदाय में भारी आक्रोश है।

इसकी झलक अफगानिस्तान के एक लाइव टीवी शो में भी देखने को मिली। शो में एंकर के साथ इस विषय पर चर्चा कर रहे काबुल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर इतने आगबबूला हो गए कि उन्होंने अपनी डिग्रियों को फाड़ डाला।

प्रोफेसर ने कहा कि यदि मेरी माताएं और बहनें नहीं पढ़ सकें तो उन्हें इस शिक्षा की कोई जरूरत नहीं है।

अफगान प्रोफेसर द्वारा लाइव शो में डिग्रियां फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वे चर्चा के दौरान चौंकाते हुए एक-एक कर अपने सारे डिग्री डिप्लोमा व सर्टिफिकेट निकालते हैं और उन्हें सरेआम फाड़ देते हैं।

यह वीडियो शबनम नसीमी ने ट्विटर पर साझा किया है। शबनम अफगान के पुनर्वास और शरणार्थी मामलों के मंत्री की पूर्व सलाहकार हैं। नसीमी अभी अफगानिस्तान के कंजर्वेटिव फ्रेंड्स समूह के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

यह समूह यूनाइटेड किंगडम में अफगानिस्तान के प्रति समझ और समर्थन जुटाने के लिए काम करता है।

लाइव शो में प्रोफेसर ने कहा, ‘आज से मुझे इन डिप्लोमा और डिग्रियों की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस देश में शिक्षा के लिए कोई जगह नहीं है। अगर मेरी बहन और मेरी मां पढ़ नहीं सकती हैं, तो मैं इस शिक्षा को स्वीकार नहीं करता।’

Show More

Related Articles

Back to top button