राज्यमंत्री ने की शोकाकुल परिवार से मुलाकात

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक रविवार को विजयराघवगढ़ पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करते हुए अपन संवेदनाएं व्यक्त कीं। राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने तत्काल एसडीएम की उपस्थिति में डॉक्टर्स से सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था कराकर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम भिजवाया। अस्पताल से निकलकर राज्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारों के घर भी पहुंचे। यहां पर उन्होने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस विपत्ति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शनिवार को सड़क हादसे में दो परिवारों के 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें चार बच्चे भी शामिल थे।
लोगों की समस्याएं सुनी
विजयराघवगढ़ में अपने आवास में राज्यमंत्री ने स्थानीयजनों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने विजयराघवगढ़ बस स्टैंड का भी जायजा लिया। विजयराघवगढ़ के बाद राज्यमंत्री बंजारी पहुंचे। यहां पर उन्होंने 80 लाख रुपए की लागत से बन रहे सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्य एजेंसी के अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। बंजारी के बाद बचैया पहुंचकर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
राज्यमंत्री ने की शोकाकुल परिवार से मुलाकात

Leave a Comment