शहर

कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी किया असहयोग आंदोलन

कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी किया असहयोग आंदोलन

 कटनी। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने आज यूनाइटेड फोरम के बैनर तले असहयोग आंदोलन के रूप में हड़ताल की। इस दौरान जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर असहयोग आंदोलन के साथ सरकार और कंपनी का ध्यानार्कष्ट कराया। जिले के अधीक्षण यंत्री पी. के. मिश्रा एवं अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री पी. के. जैन भी इस अहयोग आंदोलन में शामिल थे। यूनाईट फोरम के अजय नामदेव, आई बी प्रजापति, के. के. उपाध्याय ने बताया कि असहयोग आंदोलन के साथ सरकार को चेतावनी है कि अगर समय रहते कंपनी ने मांगे नहीं मानीं तो आगे उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है। आज एमपीईबी के सिविल लाइन स्थित परिसर में
सभी कर्मचारी अधिकारी एकत्रित हुए और जोरदार ढंग से मांगे रखीं।
यह है पांच सूत्रीय मांगे
जिन पांच सूत्रीय मांगों पर असहयोग आंदोलन किया गया उनमें कर्मचारियों को सातवां वेतनमान एक जनवरी 16 से केन्द्र के समान ज्यों का त्यों आगामी माह में दिया जाना, भाजपा जनसंकल्प 2013 को पूरा करने संविदा कर्मचारियों का नियमिततिकरण, कमेटी की अनुशंसा अनुसार फ्रिज बेनिफिट तुरंत लागू करने, विद्युत कंपनियों में निर्मित एवं तकनीकी कार्यों के लिए आउटसोर्सिंग बंद करने एवं कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का शोषण बंद कर उनकी सेवाएं निरंतर बनी रहें एवं समान कार्या के लिए समान वेतन का निर्धाण करने, तथा सभी कंपनियों में अधोसंरचना अनुसार कई वर्षो से लंबित आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर को शीघ्र पूरा कर लंबित पदोन्नती संबंधी आदेश एवं तृतीय उच्च वेतनमान का लाभ 25 वर्ष में देने हेतु आदेश शीघ्र जारी करने व पेंशनर्स की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण शामिल हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button