HOMEMADHYAPRADESH

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की 3% DA पर सबसे बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ सकती है सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की 3% DA पर सबसे बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ सकती है सैलरी

7th Pay Commission DA Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर डीए (DA Hike) का इंतजार है. 28% डीए बढ़ने के बाद, अब आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3% DA) का इजाफा होना है. अब तक बताया जा रहा था कि त्योहारी सीजन में डीए आ सकता  है. दरअसल, DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employees salary) में अच्छा उछाल होगा.

जुलाई से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा और होगा. यानी डीए 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा. दिसंबर महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी.

 

फिर से बढ़ेगा महंगाई भत्ता 

आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है. जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.

31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन

अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा.

कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये

Show More

Related Articles

Back to top button