खेल

इसलिए मास्क पहनकर खेलती है वेस्टइंडीज की यह महिला क्रिकेटर

इसलिए मास्क पहनकर खेलती है वेस्टइंडीज की यह महिला क्रिकेटरइंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की धुरंधर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन जब भी मैदान पर उतरती हैं, उनके चेहरे पर एक मास्क लगा होता है। कई लोग समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्यो। यहां जाने डिएंड्रा और मास्क की कहानी -दरअसल, दिसंबर 2016 में मैदान पर हुए एक्सिडेंट से डिएंड्रा के गाल की हड्डी टूट गई थी। उसी को जोड़ने के लिए यह मास्क लगाया गया है।महिला बिग बैश लीग के उस मैच में ब्रिस्बेन हीट्स की डिएंड्रा डॉटिन मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में साथी खिलाड़ी लॉरा हैरिस से टकराई। डॉटिन की ठुड्डी में कई फ्रेक्चर आए थे है और आंख पर गंभीर चोट आने से बाल-बाल बच गई थीं।सर्जरी के दौरान कई टाइटेनियम प्लेट और स्क्रू लगाए गए थे। हालांकि चार हफ्तों बाद ही वे मैदान पर लौट आईं।डिएंड्रा के नाम महिला क्रिकेट में टी-20 का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। इस विश्वकप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सौवां वनडे खेला था।हालांकि वेस्टइंडीज और डिएंड्रा के लिए यह विश्वकप बहुत अच्छा नहीं रहा है। यह टीम तीन मैच में से तीनों हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button