HOME

New Guidelines in MP पेरेंट्स की मर्जी के बिना बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते

New Guidelines पेरेंट्स की मर्जी के बिना बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते

New Guidelines in MP पेरेंट्स की मर्जी के बिना बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते। दुनिया भर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकारों ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिए हैं। केंद्र से आए निर्देश के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में स्कूल संचालन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अचानक संक्रमण की स्थिति और संभावनाओं को लेकर मीटिंग बुलाई। डिसीजन लिया गया कि स्कूलों में 50% से अधिक उपस्थिति नहीं होगी। कोई भी स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेरेंट्स लगातार ऑनलाइन क्लास को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्वीकार किया था कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन स्पष्ट नहीं है।

पेरेंट्स की मर्जी के बिना बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर हमने तय किया है कि स्कूल खुलेंगे, लेकिन बच्चों की संख्या 50% होगी। 50% बच्चे एक दिन और बाकी 50% बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे। ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी।

विदेशों से आए सभी लोगों की जांच

एक महीने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जितने भी लोग यहां आए हैं, उनकी जांच करने और अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपलों की संख्या भी हम बढ़ाएंगे, ताकि अगर कहीं इस तरह की स्थिति बने तो जानकारी का अभाव न रहे।

ऑफिस में एक भी कर्मचारी बिना वैक्सीन मिला तो बॉस की छुट्टी

इंदौर में कलेक्टर ने डिसीजन लिया है कि किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट ऑफिस में ऐसा एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं होना चाहिए जिसका वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं हो गया। सभी कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं यह सुनिश्चित करना उस ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी है। यदि एक भी कर्मचारी 100% वैक्सीनेटेड नहीं मिला तो उस ऑफिस के बॉस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है जबकि 15 से ज्यादा देशों ने अफ्रीका और उन सभी देशों से हवाई यातायात प्रतिबंधित कर दिया है जहां पर कोरोनावायरस का नया वेरिएंट पाया गया है।
Show More

Related Articles

Back to top button