HOMEज्ञानराष्ट्रीय

पैदल सेना दिवस: 76 इन्फैंट्री डे आज, जनरल चौहान ने युद्ध स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र, राजनाथ पहुंचे श्रीनगर

पैदल सेना दिवस: 76 इन्फैंट्री डे आज, जनरल चौहान ने युद्ध स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र, राजनाथ पहुंचे श्रीनगर

पैदल सेना दिवस: 76 इन्फैंट्री डे आज, जनरल चौहान ने युद्ध स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र, राजनाथ पहुंचे श्रीनगर भारतीय सेना आज 76 वां ‘इन्फैंट्री डे’ पैदल सेना दिवस मना रही है। 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों से मुक्त कराने की याद में यह दिवस मनाया जाता है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस मौके पर दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया।वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे और वहां ‘शौर्य दिवस’ समारोह में भाग लिया।

 

इन्फैंट्री डे आजाद भारत के पहले सैन्य संघर्ष का भी स्मरण दिवस है। 27 अक्तूबर 1947 को भारतीय सेना ने देश की सरजमीं पर कश्मीर में पहले हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन्फैंट्री डे को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद के रूप में मनाया जाता है। इस जंग में सिख रेजीमेंट की पहली बटालियन के जवानों ने जीत हासिल की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 76 वें इन्फैंट्री दिवस पर साहसी पैदल सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। आज से 75 साल पहले इसी दिन थल सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button