HOMEMADHYAPRADESH

MP Weather नए साल के जश्न पर जमेगी ठंड की बर्फ, MP के 35 जिलों में अलर्ट

MP Weather नए साल के जश्न पर जमेगी ठंड की बर्फ, MP के 35 जिलों में अलर्ट

MP Weather अगर आप नए वर्ष का जश्न मनाने घर से बाहर निकल ले की सोच रहे हैं तो सिर्फ कोरोना से डर ही नहीं आपको ठंड से भी बचना पड़ेगा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 35 जिलों में 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।

जिन जिलों में ठंड जोरदार पड़ेगी उनके नाम

जिन जिलों में ठंड जोरदार पड़ेगी उनमें सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, रायसेन, भोपाल, विदिशा, धार, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में 2 दिन तक शीत लहर चलने की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम केंद्र भोपाल द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घण्टे सबसे ठंडे

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सागर में न्‍यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में न्‍यूनतम तापमान 6.2 और रायसेन में 6.4 डिग्री सेल्‍सियस रहा।  पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान ( सबसे ठंडा दिन ) रीवा (मऊगंज), पचमढ़ी, रायसेन, सागर, कटनी, उमरिया, शहडोल और जबलपुर जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान ( सबसे ठंडी रात ) विदिशा, ग्वालियर, धार, रायसेन, भिंड, शिवपुरी, सिवनी और गुना  दर्ज किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button