HOME

जबलपुर : RDVV विश्विद्यालय के परीक्षाएं स्थगित , परीक्षा नियंत्रक ने बताया ये कारण

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में स्नातक अंतिम वर्ष प्राइवेट परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक बीए की परीक्षा 12 मई व बीकॉम द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा 13 मई से प्रारंभ होनी थी। 

 परंतु विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन सभी परीक्षाओं की समय-सारणी जल्द घोषित की जाएगी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कई अहम बदलाव किए गए हैं। छात्रावासों की अव्यवस्था को सुधारने के लिए वार्डन को बदल दिया गया है। यह जिम्मेदारी प्रो. विशाल बन्ने को दी गई है। अभी तक विधि प्रकोष्ठ के अश्विनी जैसवाल वार्डन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

ऑनलाइन प्रकोष्ठ के नोडल प्रभारी डा. आरके गुप्ता को वर्तमान दायित्व के साथ देवेंद्र पुरुष छात्रावास का अधीक्षक भी बनाया गया है। डा. गुप्ता इससे पूर्व भी अधीक्षक का दायित्व का पद संभाल चुके हैं। 

Show More

Related Articles

Back to top button