HOME

गुना की घटना के बाद कटनी पुलिस हुई सख्त, पन्ना तिराहे पर कुठला पुलिस एवं आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया के निर्देशन में तथा ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना कुठला पुलिस द्वारा एआरटीओ के साथ पन्ना तिराहे पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की गई।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिवस जिला गुना में हुई बस दुर्घटना की वजह से प्रशासन हरकत में आया है और इसी के चलते आज पन्ना तिराहे पर एआरटीओ विमलेश गुप्ता एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा अपने अपने स्टाफ के साथ पन्ना तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग की गई। जिसमें कुल 30 बसों को चैक किया गया।

चेकिंग के दौरान बसों में अलग-अलग कमियां पाई गई, जैसे ड्राइवर का वर्दी में ना होना, दस्तावेज की कमी, नंबर प्लेट सही ना होना, ओवरलोडिंग आदि, इन्हीं कमियों के कारण चालान किए गए तथा ₹10000 समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चेकिंग के द्वारा ई रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए चार ई रिक्शा जप्त किए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button