HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Rail News: एक अक्टूबर से रेलवे कई नए बदला

Rail News: एक अक्टूबर से रेलवे कई नए बदला

एक अक्टूबर से रेलवे कई नए बदलाव करने जा रहा है। करीब दो साल से रेलवे समय सारणी भी नहीं बदली गई। काफी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नंबर दे दिया गया था, अब ट्रेनों को पूर्व की भांति जीरो की जगह एक से शुरू किया जाएगा। टाइमिंग में 2 से 20 मिनट तक संशोधन होने की संभावना जताई गई है। हालांकि 30 सितंबर की शाम तक रेल बोर्ड द्वारा बदलाव आदेश जारी किए जाएंगे।

रेल अधिकारियों का कहना है, भारतीय रेल की समय सारणी में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2019 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब रेलवे एक अक्टूबर से कई बदलाव करेगा। जिसमें ट्रेनों की टाइमिंग और ट्रेन नंबर का बदलाव शामिल है।  हालांकि ट्रेन टाइमिंग में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। 2 से 20 मिनट तक के समय को आगे पीछे किया जाएगा। रेल अधिकारी कहते हैं, ट्रेन नंबर की अगर बात करें तो करीब दो साल से ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नंबर दिया गया था। जिसमें शुरुआत का जीरो नंबर दिया था। अब धीरे-धीरे 95 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, इसलिए ट्रेन के पुराने नंबर जीरी से जगह एक से शुरुआत कर दी जाएगी।  त्योहारी सीजन भी आने वाला है। इसके लिए कई नई ट्रेनों के भी संचालन की सहमति दी गई है। उन ट्रेनों को पूजा स्पेशल के नाम से संचालित किया जाएगा। ट्रेनों में आरक्षण टिकट को लेकर भी जो व्यवस्था है, उसे अब वेटिंग या जनरल टिकट के रूप में लागू करने की तैयारी चल रही है। रेल अधिकारियों का कहना है, एक अक्टूबर से जो भी बोर्ड से नए नियम लागू होंगे, उनका पालन कराया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button