राष्ट्रीय

सुषमा स्‍वराज बांग्‍लादेश दौरे पर आज करेंगी पीएम शेख हसीना से मुलाकात

ढाका। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज रविवार को ढाका में बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगी। अपने दो दिवसीय बांग्‍लादेश दौरे के तहत वह चौथे भारत-बांग्ला संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगी।
सुषमा स्‍वराज का यह दूसरा बांग्‍लादेश दौरा है। इससे पहले वह 2014 में गई थीं। जेसीसी की बैठक में इस साल शेख हसीना के भारत दौरे के दौरान लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा किए जाने की संभावना है।
जेसीसी की पिछली बैठक 2014 में नई दिल्‍ली में आयोजित हुई थी। हालिया वर्षों में भारत और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग काफी मजबूत हुआ है। खास तौर से दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सुषमा स्‍वराज बांग्‍लादेश दौरे पर आज करेंगी पीएम शेख हसीना से मुलाकात
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button