HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सीएम के साथ पौधारोपण में शामिल हुई शहर की प्रसिद्ध बालक मंडली व खूबचंदानी

सिंधु संस्कृति की प्रतीक सिंधी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया मुख्यमंत्री का

कटनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पोधारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार 16 जुलाई को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में करंज, नीम और महुआ के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पूरे देश में कटनी का नाम रोशन करने वाली प्रसिद्ध मंडली के गोवर्धन उदासी, दिलीप उदासी व समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने भी वृक्षारोपण किया।

सीएम के साथ पौधारोपण में शामिल हुई शहर की प्रसिद्ध बालक मंडली व खूबचंदानी

इसके पहले गोवर्धन उदासी, संजय खूबचंदानी व दिलीप उदासी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिंधु संस्कृति की प्रतीक सिंधी टोपी पहनाकर अभिनंदन किया एवं भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि में भगवान श्री झूलेलाल जी के श्री चरणों में नमन करता हूं एवं समस्त सिंधी समाज को शुभकामनाएं देता हूँ।

सीएम के साथ पौधारोपण में शामिल हुई शहर की प्रसिद्ध बालक मंडली व खूबचंदानी

विदित हो कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन एक पौधा रोपने की मुहिम के तहत रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत जारी है। जिसमे आज कटनी की बालक मंडली पौधारोपण में शामिल हुई।

इस अवसर पर बालक मंडली व समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। प्रसिद्ध गायक भाई गोवर्धन उदासी व दिलीप उदासी ने एक सुंदर गीत मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।

Show More

Related Articles

Back to top button