HOMEMADHYAPRADESHज्ञान

सरकारी नौकरी- रोजगार कार्यालय में काउंसलर और विशेषज्ञों की भर्ती, ये चाहिए योग्यता

JOB सरकारी नौकरी- रोजगार कार्यालय में काउंसलर और विशेषज्ञों की भर्ती, ये चाहिए योग्यता

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की कैरियर काउसिंलिग योजना के अंतर्गत सभी जिलों में परामर्श के लिये कांउसलर्स (साइकोलाजिस्ट) एवं विषय विशेषज्ञों के पैनल का चयन किया जाना हैं। इच्छुक व्यक्ति जो साइकोलाजिस्ट/विषय विशेषज्ञ हेतु निर्धारित दिवस में काउंसिलिंग कार्य करने के लिए इच्छुक हो अपना बायोडाटा 18 अक्टूबर 21 तक रोजगार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

कॅरियर काउंसलर के लिये मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिग्री एवं कॅरियर गाइडेंस में डिप्लोमा अपेक्षित है तथा विषय विशेषज्ञ हेतु किसी एक क्षेत्र में मास्टर डिग्री एवं निम्न में से किसी एक क्षेत्र में कॅरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव एवं परामर्श देने की योग्यता रखना अनिवार्य है। फिलहाल छिंदवाड़ा और सिवनी जिले से नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। शेष जिलों के उम्मीदवार जिला रोजगार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
एडमीशन- इसमें प्रवेश परीक्षाएं, सभी प्रकार के डिप्लोमा, डिग्री, तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्सेस, स्कालरशिप, विदेशी शिक्षा आदि शामिल हैं।
प्रतियोगी परीक्षाएं- जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्वर पर भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाए, विदेशों में जॉब आदि की जानकारी शामिल है तथा स्वरोजगार- जिसमें विभिन्न शासकीय स्वरोजगार योजनाएं, स्वरोजगार हेतु उद्योग, बैंक लोन, जिला, प्रदेष एवं राष्ट स्तरीय प्रशिक्षण कोर्सेस आदि की जानकारी शामिल हैं।
चयनित काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों को होने वाले काउंसिंलिग कार्यक्रम मे समयसमय पर काउंसिंलिग एवं मार्गदर्शन एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।
Show More

Related Articles

Back to top button