Corona newsHOME

सतर्कता जरूरी : बीते 24 घण्टे में 43 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले

चिंता यह है कि इस पूरे आंकड़े में बहुत ज्यादा गिरावट बीते 3 दिनों में दर्ज नहीं हुई। मतलब साफ है सतर्कता जरूरी है।

कोरोना पर चिंता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर लगातार बढ़ रही है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी पिछले कुछ हफ्तों से पांच फीसद से नीचे बनी हुई है।

महामारी से प्रतिदिन होने वाली मौतें भी हजार से नीचे बनी हुई हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान 955 लोगों की मौत हुई है जो उससे पहले के एक दिन में हुई मौतों की तुलना में कुछ ज्यादा है। शनिवार को 738 लोगों की मौत हुई थी। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कुंद पड़ गई है।

हालांकि, अभी प्रतिदिन 50 हजार के आसपास नए मामले मिल रहे हैं, लेकिन पिछले 50 दिन से भी अधिक समय से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं और सक्रिय मामलों की संख्या भी पांच लाख के नीचे आ गई है।

चिंता यह है कि इस पूरे आंकड़े में बहुत ज्यादा गिरावट बीते 3 दिनों में दर्ज नहीं हुई। मतलब साफ है सतर्कता जरूरी है।

बहरहाल…

रविवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 43,071

कुल मामले 3,05,45,433

मौतें 955

कुल मौतें 4,02,005

कुल सक्रिय मामले 4,85,005

ठीक होने की दर 97.09 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.34 फीसद

मृत्यु दर 1.32 फीसद

जांचें (शनिवार) 18,38,490

कुल जांचें 41,82,54,953

Show More

Related Articles

Back to top button