HOME

शासन की विभिन्न योजनाओं से सैकड़ो हितग्राही हुए लाभान्वित, विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का माधवनगर में हुआ आयोजन

कटनी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज 23 दिसम्बर को माधवनगर उपकार्यालय में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक नौवें चरण का शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष टीपक टंडन सोनी, आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल विकसित भारत संकल्प के संयोजक सुनील उपाध्याय, पार्षद सीमा श्रीवास्तव रेखा संजय तिवारी गोविंद चावला रणवीर कर्ण बागीश आनंद पूर्व पार्षद राजू माखीजा विजय डब्बू रजक उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहायक यंत्री आदेश जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्जवलित किया।

कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा माधव नगर उपकार्यालय में चल रहे नौवें चरण के शिविर में पहुंच कर सभी योजनाओं के लगाये गये काउन्टरों का निरीक्षण किया गया। शिविर में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ मिला है। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, यात्रा जिला संयोजक भाजपा सुनील उपाध्याय द्वारा शासन की सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि प्रधानमंत्री जो कहते है वो करके दिखाते है। तत्पश्चात कलेक्टर अवि प्रसाद के साथ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक गणों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ ली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में केसीएस स्कूल की छात्रा वंशिका सेन द्वारा गीत एवं गीता ज्ञान से संबंधित कहानी प्रस्तुत की गई एवं गर्ल्स कालेज की श्रृद्धा गुप्ता द्वारा तैयार किया गया नाट्य गीत छात्राओं द्वारा किया गया।

इसी प्रकार ए. रविन्द्र राव स्कूल के प्राचार्य मनोज चौधरी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा छाऊ नृत्य की प्रस्तुति के साथ साथ साथ ही भोपाल से पधारे कलाकारों ने राजस्थानी कठपुतली नृत्य के माध्यम से समाज में शासन की समस्त योजनाओं का संदेश दिया तथा योजनाओं से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा एकल गायन सामूहिक नृत्य नृत्य वाटिका विशेष प्रस्तुति की गई जिसमें एकल गायन में वंशिका सेन केसीएस शाला प्रथम स्थान दीपक विश्वकर्मा ए रविन्द्रराव शाला द्वितीय स्थान वंदना सिंह गल्र्स कालेज तृतीय स्थान पर रहें एवं सान्त्वना पुरूस्कार से अफजल अली को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सामूहिक नृत्य में पपेट नृत्य केसीएस शाला को प्रथम बुन्देलखंडी नृत्य में साधूराम विद्यालय को द्वितीय एवं दुल्हन चली केसीएस शाला को तृतीय स्थान एवं अरवार नृत्य में केसीएस शाला को सान्त्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ। नृत्य वाटिका में बेटी बचाओ ए रविन्द्रराव शाला को प्रथम बेटी बचाओ गल्र्स कालेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विशेष प्रस्तुति में गीतांजली कला परिषद को प्रथम छाऊ नृत्य में ए रविन्द्रराव शाला को द्वितीय एवं आन्या दुबे गीताजली कला परिषद को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम स्वनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मातृ बंदना योजना स्वच्छ भारत के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण निर्माण योजना के लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मान प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्र फायर मेन,स्थानीय कलाकार खिलाडी समाज सेवी महिलाओं द्वारा विशेष उपलब्धि हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर विगत 21 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ और 25 दिसम्बर को 12 बजे समाप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button