HOMEKATNIMADHYAPRADESH

विधायक संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर डीएमएफ बैठक में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 15.00 करोड़ की राशि स्वीकृत

कटनी। डी. एम. एफ. बैठक में विधायक संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर निम्न विकास कार्यों हेतु 15.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है :-

250.00 लाख नगरीय क्षेत्र में इमलिया खदान से फिल्टर प्लांट तक पानी

ग्रीष्म ऋतु के जल संकट से निपटने हेतु 250.00 लाख की कार्य योजना के अन्तर्गत इमलिया खदान से फिल्टर प्लांट तक पानी लायाजायेगा, मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देश पर 250.00 लाख में डी. एम. एफ. से 200.00 लाख एवं विधायक संदीप जायसवाल की विधायक निधि से 50.00 लाख रुपये की राशि व्यय की जावेगी एवं कार्य 15 मई तक पूर्ण होने की संभावना
है । उल्लेखनीय है कि नहर खुदाई में निकल रहे पानी को बैराज लाने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पूर्ण हो गई है एवं जल्द यह बैराज तक पहुंचने वाला है जिससे ग्रीष्म ऋतु के जल संकट को हल करने में काफी सफलता मिलेगी ।

25.80 लाख ग्रामीण क्षेत्र में 17 हैण्ड पंप/ट्यूबवैल एवं पानी टैंकर

कछगवां देवरी, वार्ड न. 5 खेर माई चाका, कछवाहा मोहल्ला कन्हवारा, पूंछी पंचायत, चनैहटा, आंगन बाड़ी जोबीकला, खेल मैदान बण्डा, आंगन बाड़ी मढ़ई, भरौली, आंगनबाड़ी देवडोंगरा, पटेहरा, बिस्तरा (2), शासकीय अस्पताल निवार एवं सुमेली ग्राम (2) में 25.80 लाख की लागत से 16 हैण्डपंप/ट्यूबवैल खनन एवं 1.50 लाख का एक टैंकर बिस्तरा में प्रदान किया जायेगा ।

45.00 लाख गुलवारा गनियारी में स्टॉप डैम

प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा जी की घोषणानुसार 45.00 लाख की लागत से गुलवारा गनियारी में एक स्टॉप डैम का निर्माण किया जावेगा ।

92.96 लाख घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण

दशहरा, छठ पूजा एवं दीपदान इत्यादि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सुविधायें तथा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु गायत्री नगर बाबा घाट में 34.06 लाख एवं छपरवाह, मंगल नगर एवं आयुध निर्माणी के मध्य छठ घाट में 38.88 लाख गाटर घाट में 20.00 लाख कुल 92.96 लाख की लागत से स्टॉप डैम तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जावेंगी ।

500.00 लाख प्ले ग्राउण्ड में चौपाटी की ओर मल्टीपरपज हॉल

खिलाड़ियों को सुविधा में वृद्धि हेतु प्रस्तावित हॉकी मैदान (एस्ट्रोटर्फ) एवं क्रिकेट मैदान के 10.00 करोड़ के प्रारंभ होने जा रहे कार्य के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देश एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक तथा प्रणय प्रभात पाण्डेय के सहयोग से चौपाटी की ओर 5.00 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जावेगा जिसमें 3 बैडमिंटन कोर्ट 4 टेबल टेनिस कोर्ट एवं अन्य खेल सुविधायें उपलब्ध होंगी ।

90.00 लाख कन्हवारा में मेला / खेल मैदान

कन्हवारा के मेला इत्यादि आयोजन एवं खेल मैदान में अतिरिक्त सुविधाओं 90.00 लाख रुपयों की लागत निर्माण कार्य कराये जावेंगें ।

05.20 लाख दलीपुर प्राथमिक शाला में कक्ष निर्माण

03.00 लाख श्मशान घाट, खोहरी में बाउण्ड्रीवाल एवं शेड निर्माण

13.20 लाख घंघरीकला हाई स्कूल में बाउण्ड्रीवाल

07.80 लाख चाका में उपस्वास्थ्य केन्द्र

06.20 लाख धपई प्राथमिक में अतिरिक्त कक्ष एवं फर्नीचर व्यवस्था

05.73 लाख पहरुआ स्कूल में बाउण्ड्रीवाल

16.07 लाख झिंझरी सामुदायिक भवन एवं एवं आंगनबाड़ी बाउण्ड्रीवाल

38.61 लाख छपरवाह स्कूल में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण

36.22 लाख वंशस्वरूप वार्ड में एलआईसी आफिस से कन्या छात्रावास तक सड़क एवं विधुतीरकरण कार्य

10.00 लाख कछगवां जोबा में पंचायत भवन बाउन्ड्रीवाल निर्माण

02.00 करोड़ शहर की झूलती विद्युत तारों को व्यवस्थित करने हेतु

09.00 लाख अस्पताल पुलिस चौकी एवं लोक सेवा प्रबंधन कक्ष मरम्मत

01.50 करोड़ जिला पंचायत परिसर में प्रशिक्षण एवं आवासीय परिसर निर्माण

23.77 लाख झिंझरी में होमगार्ड सैनिक बैरक निर्माण

37.55 लाख पिपरौंध विज्ञान केन्द्र में फेंसिंग कार्य

विधायक संदीप जायसवाल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक,  प्रणय प्रभात पाण्डे, कलैक्टर अवि प्रसाद एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button