HOME

विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल सराहनीय: महापौर

कटनी। नगर पालिक निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मिशन आधार के अंतर्गत नगर निगम द्बारा संचालित विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों को सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की।

 

महापौर ने कहा कि कलेक्टर अविप्रसाद द्बारा छात्रों के हित में उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सराहनीय पहल की है। महापौर ने 27 दिसम्बर को निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी जयनारायण निशाद ,पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी, प्रभा गुप्ता, शकुन्तला सोनी, सुमित्रा रावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक के साथ नगर निगम के केसीएस, उच्चतर माध्यमिक शाला, साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा 10 वीं, एवं 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को मिशन आधार के अंतर्गत सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की।

 

महापौर ने कहा कि कलेक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं के आगामी परीक्षाओं के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। विगत वर्ष पूरे जिले का परीक्षाफल अपेक्षानुसार नहीं आया था। जिसको दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर द्वारा मिशन 30 के तहत सभी विषयों के 10-10 प्रश्न प्रतिदिन छात्र-छात्राओं से कराते हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मिशन आधार के तहत इस वर्ष अच्छा परीक्षाफल आए। इस हेतु ज़िलाधीश द्वारा प्रशंसनीय कार्य कराया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button