HOMEKATNI

विजयराघवगढ़ में उत्साह से हुआ गणेश विसर्जन, नगर में पुख्ता रहीं व्यवस्थाएं

विजयराघवगढ़ में उत्साह से हुआ गणेश विसर्जन हुआ नगर में, पुख्ता रहीं व्यवस्थाएं

विजयराघवगढ़ में सानंद उत्साह के साथ गणेश विसर्जन हुआ। गणेश विसर्जन पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मनीष मिश्रा ने नगर का भ्रमण करते हुए स्वच्छता कर्मचारियों को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए नगर के मुख्य मार्गों में कोई भी तरह का आवागमन में अवरोध उत्पन्न न हो इस पर विशेष नजर रखी।

तत्पश्चात विसर्जन स्थान महानदी जाकर नगर परिषद की तरफ से हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवम गणेश जी के पूजन अर्चन उपरांत उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के समय कोई भी दुर्घटना न इसका विशेष ध्यान रखें।

विजयराघवगढ़ में उत्साह से हुआ गणेश विसर्जन, नगर में पुख्ता रहीं व्यवस्थाएं

इस बार सुरक्षा पर विशेष नजर रखते हुए नगर परिषद की तरफ से बहुत महत्वपूर्ण कार्य क्रेन के माध्यम से ही गणेश जी का विसर्जन कराया जा रहा था जिसमें स्वयं मण्डल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा एवम नगर परिषद उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन ने क्रेन के माध्यम से विसर्जन किया मौके पर ही एसडीएम महेश मंडलोई तहसीलदार विजय द्विवेदी,  थाना प्रभारी विजय सिंह ने निरीक्षण उपरांत सभी लोगों से आग्रह भी किया कि नदी से दूर रहें एवम बच्चों को घाट तक न लेकर जाएं ।

विजयराघवगढ़ में उत्साह से हुआ गणेश विसर्जन, नगर में पुख्ता रहीं व्यवस्थाएं

इस दौरान महामंत्री आशुतोष सराफ नगर परिषद उपाध्यक्ष हरिओम बर्मन रमाकान्त तिवारी पार्षद बलराम गुप्ता, सरोज साहब लाल, सोनू दुबे युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक गोलू मिश्रा, जिला सदस्य अरशद असरफी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेख इमाम, सोशल मीडिया सयोंजक मोहन तोमर, नन्द किशोर गुप्ता, हरी साहू, राजस्व विभाग से पटवारी सुमित डाबर, पवन चौधरी नगर परिषद से गुड्डू शर्मा, बृजेश सोनी बाबा त्रिपाठी, शेख राजू आदि सहित पुलिस बल उप निरीक्षक विनोद सिंह, उप निरीक्षक मीनाक्षी बेंद्रे, सहायक उपनिरीक्षक हिम्मत लाल यादव, आरक्षक श्याम दास पप्पू प्रजापति, आरक्षक लालू यादव, मुन्नालाल अहिरवार तथा सैनिक भारत मिश्रा रमेश ताम्रकार प्रशासन के कर्मचारिगण व्यवस्थाओं को सुचारू रूप निर्वाहन करते रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button