HOME

महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय में ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालें हम’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

कटनी। महर्षि महेश योगी वेदिक विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को मतदान के विषय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिनांक 05.01.2024 को “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालें हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के कुल 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ गुरु वंदना से किया गया।

इसके पश्चात इस प्रतियोगिता के उद्देश्य को इस कार्यक्रम के संयोजक व वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री शीतल कुमार सेन द्वारा समझाया गया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सामाजिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. शशी कुमार ओझा व कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री उमाकांत त्रिपाठी रहे निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

अंत में सभी का आभार वाणिज्य विभाग के विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभाग के डॉ.राघवेंद्र कलचुरी, डॉ. अनुराधा गुप्ता, सौरभ हल्दकार, विवेक तिवारी व संतराम पटेल की मुख्य भूमिका रही l

Show More

Related Articles

Back to top button