HOME

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया
पटना। एक बड़े घटनाक्रम में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अभी अभी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर अपना इस्तीफा सौपां। खबर पहले ही थी कि नीतीश एक मास्टरस्ट्रोक खेल सकते हैं वे कुछ देर पहले जब वे राज्‍यपाल से मिलने पहुंचे थे तभी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश अपना इस्‍तीफा सौंपने ही जा रहे थे। इस वक्त राज्यपाल और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात चली। कुछ ही देर पहले ही जेडीयू विधायक दल की बैठक संपन्‍न हुई । जहां से निकलने के बाद नीतीश राजभवन के लिए निकले। इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद का इस्तीफा नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, यह राजद विधानमंडल की बैठक में तय हो चुका है। लालू ने कहा था, “महागठबंधन में कोई टूट वाली बात नहीं है। मैं रोज नीतीश कुमार से बात करता हूं। कल ही रात को हमारी बात हुई।” उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा, “हमने ही महागठबंधन बनाया है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है और हम ही इसे ढाह देंगे। ऐसा कहीं होता है क्या? यह महागठबंधन पांच साल के लिए बना है।”
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button