HOMEKATNI

बरगी व्यपवर्तन योजना: नर्मदा नहर का काम स्लीमनाबाद तक पहुंचा

बरगी व्यपवर्तन योजना: नर्मदा नहर का काम स्लीमनाबाद तक पहुंचा

कटनी। बरगी व्यपवर्तन योजना में नर्मदा नहर का काम स्लीमनाबाद तक पहुंच गया है। प्रशासन ने एहतियातन सड़क को डायवर्ट किया गया। इसके लिए बायपास से वाहनों को न निकालकर स्लीमनाबाद के अंदर से वाहनों को डायवर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार कटनी जिले के स्लीमनाबाद स्थित इमलिया पहाड़ी पर नहर निकासी के लिए जिस सुरंग को बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उसका काम स्लीमनाबाद क्षेत्र के तिहारी पुलिया के आसपास ही किया जा रहा है।

चूंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से निकलने वाले वाहन तिहारी पुलिया से होकर निकलते हैं। इसलिए खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने टनल का काम चलने तक तिहारी पुलिया से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर स्लीमनाबाद के अंदर होकर जाने वाले रास्ते से निकाला जा रहा है। जिससे पुराना एनएच-7 कहलाने वाले स्लीमनाबाद के अंदर का मार्ग पर फिर से वाहनों की भीड बढ गई है। सड़क सकरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। मुश्किल से ग्रामीण सडकें पार कर पा रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बनने से करीब डेढ साल पहले लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन टनल का काम होने तक पुराने मार्ग को ही बहाल रखा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button