HOMEजरा हट केराष्ट्रीय

बच्चा को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी दे रही थी महिला आरक्षक, Video वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू

बच्चा को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी दे रही थी महिला आरक्षक, Video वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि चंडीगढ़ के एक व्यस्त चौराहे पर एक महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपने बच्चे को बांहों में थामे हुए अपनी ड्यूटी कर रही थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. प्रियंका नाम की इस कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जांच बिठा दी गई है.

ये वीडियो शुक्रवार 5 मार्च का शूट किया हुआ है. तब एक राहगीर ने वहां से गुजरते हुए इस महिला कांस्टेबल को इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा तो उसने वीडियो बना लिया. उस वक्त ये कांस्टेबल चंडीगढ़ के 15/16/23/34 से लगते गोल चक्कर पर ड्यूटी दे रही थी. शुक्रवार सुबह 11 बजे से इस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिस किसी ने इतने छोटे बच्चे के साथ कांस्टेबल को ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाते देखा, उसकी खूब तारीफ की.

बच्चा को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी दे रही थी महिला आरक्षक, Video वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू

कांस्टेबल प्रियंका को शायद मालूम नहीं था कि यह वायरल वीडियो उसके लिए इतनी दिक्कत खड़ी कर देगा कि उसे विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ेगी.  विभागीय जांच में सामने आया है कि प्रियंका को सेक्टर 15 ,16 ,23 और 34 के गोल चक्कर पर सुबह 8 बजे पहुंचना था लेकिन वह तीन घंटे देरी से यानी 11 बजे पहुंची, वो भी अधिकारियों के बुलाने के बाद.  गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रियंका शुक्रवार को बच्चे के साथ पहले सेक्टर-29 दफ्तर पहुंचीं. वहां मौजूद अधिकारी ने प्रियंका से कहा कि अगर वो छुट्टी लेना चाहें तो ले सकती हैं. लेकिन प्रियंका बच्चा लेकर चौराहे पर ही पहुंच गईं और ड्यूटी शुरू कर दी.

बच्चा को गोद में लेकर ट्रैफिक ड्यूटी दे रही थी महिला आरक्षक, Video वायरल होने के बाद विभागीय जांच शुरू

वायरल वीडियो में अन्य लेडी ट्रैफिक कांस्टेबल को यह कहते भी सुना जा सकता है कि जिस बच्चे को कांस्टेबल ने उठाया है वह उसी का है. सूत्रों के मुताबिक लेडी कांस्टेबल ने अधिकारियों को बताया है कि उसका बच्चा बेहद छोटा है और उसके बिना रह नहीं सकता. मां को पास न देखकर जोर जोर से रोने लगता है. जब वो बहुत ज्यादा रोता है तो कांस्टेबल का पति या फिर परिवार के दूसरे सदस्य बच्चे को लेकर उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां प्रियंका की तैनाती होती है. बच्चा प्रियंका के पास आते ही शांत हो जाता है. फिर थोड़ी देर बाद घरवाले बच्चे को लेकर वहां से घर लौट जाते हैं.

इस मामले पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए. हालांकि पुलिस विभाग के सूत्रों ने प्रियंका के खिलाफ की जा रही विभागीय जांच की पुष्टि की है.

Show More

Related Articles

Back to top button