Corona newsHOME

Corona Updates इन राज्यों में फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में दर्ज हुए 14 हजार नए मामले

Corona Updates इन राज्यों में फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में दर्ज हुए 14 हजार नए मामले

Corona Updates त्‍योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ है। हालांकि केंद्र सरकार ने समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके राज्‍य सरकारों एवं आम जनता को कहा है कि ऐसे समय में विशेष सतर्कता बरतें क्‍योंकि कोरोना का संक्रमण फिर से फैल सकता है। इस क्रम में आज यह जानकारी सामने आई है कि बंगाल और असम में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ने लगे हैं। इन दोनों राज्यों के अलावा मिजोरम में भी संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं, 549 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल से 471 मौतें शामिल हैं। केरल में पिछले दिनों हुई मौतों को कोरोना के आंकड़ों के साथ जोड़ने का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान एक्टिव केस में 221 की वृद्धि हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब सक्रिय मामले बढ़े हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 1,61,555 हो गई है। कोविन पोर्टल पर शनिवार शाम छह बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 106 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 73.24 करोड़ पहली और 32.76 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

24 घंटे में नए मामले 14,313

कुल सक्रिय मामले 1,61,555

24 घंटे में टीकाकरण 56.91 लाख

कुल टीकाकरण 106.01 करोड़

शनिवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 14,313

कुल मामले 3,42,60,470

सक्रिय मामले 1,61,555

मौतें (24 घंटे में) 549

कुल मौतें 4,57,740

ठीक होने की दर 98.19 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.22 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.18 फीसद

जांच (शुक्रवार) 11,76,850

कुल जांचें 60,70,62,619

शनिवार शाम 06ः30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

तमिलनाडु 10.99 लाख

बंगाल 9.39 लाख

मध्य प्रदेश 5.27 लाख

उत्तर प्रदेश 5.23 लाख

महाराष्ट्र 3.75 लाख

गुजरात 3.26 लाख

बिहार 2.29 लाख

राजस्थान 1.72 लाख

छत्तीसगढ़ 0.82 लाख

दिल्ली 0.77 लाख

पंजाब 0.64 लाख

झारखंड 0.63 लाख

हरियाणा 0.57 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.43 लाख

उत्तराखंड 0.40 लाख

हिमाचल 0.34 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

Show More

Related Articles

Back to top button