HOMEMADHYAPRADESHजरा हट के

पिता की कोरोना से मौत के बाद उदास रहती थी बच्ची, टीआइ ने थाने में जन्मदिन मना खुशियां बांटी

पिता की कोरोना से मौत के बाद गुमसुम थी बच्ची, टीआइ ने थाने में जन्मदिन मना खुशियां बांटी

इंदौर । 5 साल की जिविका अपने पिता चेतन की मौत के बाद गुमसुम सी रहती थी। जन्मदिन के मौके पर भी अजीब सी उदासी लिए घर के एक कोने में बैठी-हुई थी। अचानक हीरानगर थाना टीआइ सतीश पटेल पहुंचे और जिविका के उदास चेहरे पर मुस्कान लौट आइ। हैप्पी बर्थ-डे डियर जिविका सुनते ही बच्ची उठकर खड़ी हो गई। टीआइ थाने लेकर आए और स्टाफ के बीच केक भी कटवाया।

सीएसपी निहित उपाध्याय के मुताबिक जिविका के पिता कंपनी में नौकरी करते थे और कोरोना की दूसरी लहर में(अप्रैल में ) में उनकी संक्रमित होने पर मौत हो गई थी। जिविका की दादी की भी कोरोना से मौत हुई है। दादा बालू रिक्शा चलाकर परिवार पाल रहे।

रविवार को सत्यकॉम वालिंटियर्स ने बताया जिविका का जन्मदिन है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। पिता के जाने के बाद वैसे भी बच्ची गुमसुम रहती है। पुलिस जवान,नगर सुरक्षा समिति सदस्यों और वालिंटियर्स के साथ मिलकर जिविका की खुशियां लौटाने की तैयारी की और थाने में घर जैसा माहौल बना दिया। पुलिसकर्मी बलून,टॉफी,केक,चॉकलेट लेकर आए। कुछ तो कपड़े और गिफ्ट भी लाए थे। सभी ने जिविका ने केक काटा और टीआइ ने आर्थिक सहायता भी दी।

Show More

Related Articles

Back to top button