शहर

पत्नी को हर दूसरे दिन देता था नया मोबाइल, फिर खुला ये राज

पत्नी को हर दूसरे दिन देता था नया मोबाइल, फिर खुला ये राजजबलपुर। परिवार को खुश रखने के लिए लोगों को कई अजीब तरह की हरकतें करते आपने सुना होगा। कई बार यह हरकतें उनके गले की फांस भी बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ देवरी निवासी दुर्गेश पटेल के साथ। पत्नी को हर दूसरे दिन महंगे मोबाइल गिफ्ट करने की चाह में वह चोरी करने लगा। दुर्गेश ट्रेन में पैसेंजर बनकर सवार होता था और चंद मिनटों में ही मोबाइल चोरी कर अगले स्टेशन पर उतर जाता था। परिवार के लोग भी उसकी तरक्की से खुश थे, लेकिन जैसे ही जीआरपी आरोपी के घर पहुंची तो सारा माजरा सामने आ गया। जीआरपी ने उसके कब्जे से 24 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी कीमत 2 लाख 76 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी तरह सतना से मोहित नाम के युवक को जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा है। उसके पास से 40 हजार कीमत के 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार के आस-पास है। 24 मोबाइल बरामद करने वाले टीम होगी सम्मानित सोमवार को जीआरपी एसपी सविता सुहाने ने ट्रेनों में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी के टीआई एमएल बर्मन, वाईपी मिश्रा और उनकी टीम ने बरेला के देवरी पटपरा निवासी दुर्गेश पटेल पिता संतोष को चोरी गए मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरियों का जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से सैमसंग कंपनी के 35 हजार को मोबाइल बरामद किए गए। उसने बताया कि इस मोबाइल को उसने नितिन से लिया है। जीआरपी ने जब इसे पकड़ा तो इसके पास से 2 लाख 76 हजार के 24 मोबाइल बरामद किए गए। एसपी ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button